
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
कोरबा (समाचार मित्र) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेली के एनएसएस इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से आह्वान एवं वॉल पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया । आज दिनांक 12/04/24 को विद्यालय में सभा आयोजित कर शिक्षकों द्वारा सभा को संबोधित किया गया एवं शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। स्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान में श्री जे.एल.रात्रे प्राचार्य, के.पी.यादव , टी.आर. देवांगन ,एस.आर.साहू एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी बी.पी.बघेल तथा सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में वॉलिंटियर्स राधा ,पीयूष ,दीप्ति भारिया ,पूजा,उमेश,खुशी ,गुंजा तनु, खुशी देवांगन, साक्षी , देव, क्षितिज,एवं अन्य के द्वारा कार्य किया गया। ।
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए Subscribe कीजिए
https://youtube.com/@SamacharMitra?si=ZqexDgpZPugdPW3c