“एक पेड़ मां के नाम” पुस्तक का हुआ विमोचन, कविता रचना के लिए व्याख्याता ‘राम नारायण प्रधान’ अखिल भारतीय साहित्यकारों में राज्यपाल से हुए सम्मानित।

कोरबा (समाचार मित्र) शिक्षक कला साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया गया । जिसमें 650 रचनाकारों में से 151 को चयनित कर एक साझा संकलन गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कृति एक पेड़ मां के नाम प्रकाशित हुआ । जिसका विमोचन माननीय राज्यपाल रमेन डेका छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से किया गया । जिसमें अखिल भारतीय स्तर के 31 श्रेष्ठ रचनाकारों को परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र मोमेंटो शाल , श्रीफल एवं ₹1100 नगद राशि से राजिम छत्तीसगढ़ में अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राजेश अग्रवाल मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन छत्तीसगढ़ शासन रहे हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदूलाल साहू, अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन विशिष्ट अतिथि रोहित साहू विधायक राजिम क्षेत्र, डॉक्टर विनय कुमार पाठक कुलपति बिहार, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा विभा अवस्थी, वरिष्ठ साहित्यकार मीर अली मीर एवं महेश यादव अध्यक्ष नगर पालिका राजिम रहे हैं । संयोजक सागर कुमार शर्मा एवं शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के सभी सदस्य उपस्थित रहे । राम नारायण प्रधान व्याख्याता सेजस सोहागपुर 31 में चयनित होकर कोरबा जिला के शिक्षा विभाग के साथ छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया । इस उपलब्धि पर सेजस सोहागपुर के हेम कुमार कुर्रे प्राचार्य, महेंद्र कुमार पाटले, रमेश कुमार पाटले, रोहित कुमार शर्मा, डी व्ही राठौर एवं समस्त विद्यालय परिवार, संकूल परिवार, नीरा प्रधान, गुलशन, मेघा सागर अपेक्षा, रामकुमार मधुकर, जगन्नाथ हिमधर, गीता देवी हिमधर, मनोज प्रधान, शीत चौहान, संजय चौहान, अरुण सारथी, फिरत सारथी, डॉ प्यारेलाल आदिले, प्रो गोवर्धन सूर्यवंशी, ताराचंद रत्नाकर आदि मित्रगण एवं डॉ रमाकांत सोनी, किशन लठारे , लक्ष्मी प्रसाद सोनी शशिभूषण सोनी , महाबीर सोनी आदि साहित्यकार साथियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ।


















































