कोरबा (समाचार मित्र) माननीय अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जिला प्राधिकरण कोरबा एवं सचिव महोदया श्रीमती शीतल निकुंज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन और आदेशानुसार-आज दिनांक 10/12/2023 दिन रविवार समय 4 बजे (संध्या) कन्या छात्रावास कुदमुरा में मानव अधिकार दिवस एवं विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से शिविर संपन्न हुआ। शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती बरखा रानी वर्मा करतला के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी के साथ-साथ मानवाधिकार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किये। जिसमें महिला संरक्षण अधिनियम 2005, महिलाओं का अधिकार, घरेलू हिंसा, मोटर दुर्घटना, गुड टच बेड टच, साइबर क्राइम, बाल अपराध अधिनियम चाइल्ड टोल फ्री नंबर 1098 नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी प्रदान किये।साथ ही साथ निःशुल्क कानूनी जानकारी संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन 1950 में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था जिसका उद्देश्य विश्व भर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजक रहने का संदेश देना मानवाधिकार दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व के सभी लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और भेदभाव रहित स्वतंत्रता पूर्ण जीवन जी सकें मानवाधिकार में स्वास्थ्य आर्थिक सामाजिक व शिक्षा का अधिकार भी शामिल है। इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र ने की थी इस दिन को सबसे पहले सन 1948 में मनाया गया था सन 1948 में 48 देश के समूह ने सभी मानव जाति के मूलभूत अधिकारों की व्याख्या करते हुए हस्ताक्षर किए थे। विद्यार्थियों को संविधान में 06 मूल अधिकार भी बताया गया। समानता का अधिकार।2. शोषण के विरुद्ध अधिकार। स्वतंत्रता का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, स्वतंत्रता तथा शिक्षा संबंधी अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार छुआछूत का अंत अनुच्छेद 17 में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति अछूत या अस्पृश्य से नहीं होगा। यदि कोई व्यक्ति छुआ मानकर व्यवहार करें तो वहां दंडित किया जाएगा इसके लिए 100 रुपए से 1000 रुपए तक जुर्माना तथा 1 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा निर्धारित है।शिविर में उपस्थित सभी पदाधिकारी गण मानवाधिकार के संबंध में अपना-अपना विचार व्यक्त किये।मानव अधिकार दिवस एवं विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित श्रीमती बरखा रानी वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट करतला मुकेश कुमार पैंकरा श्रीमती सजनी राठिया कन्या छात्रावास कुदमुरा अधीक्षिका बृजलाल राठिया पूर्व जनपद सदस्य कुदमुरा डॉक्टर रामनंदन सिंह स्वास्थ्य केंद्र कुदमुरा गीता कंवर हॉस्टल गार्डराम बाई प्रजापति रसोईया उत्तरा राठिया गार्डपैरालीगल वॉलिंटियर्स लाला राम कंवर राठिया शामिल रहे।
महाविद्यालय के छात्रों का परिक्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित, 1500 मीटर दौड़ में कटघोरा महाविद्यालय से धनेश्वरी राजवाड़े रही प्रथम।
महाविद्यालय के छात्रों का परिक्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित, 1500 मीटर दौड़ में कटघोरा महाविद्यालय से धनेश्वरी राजवाड़े रही प्रथम।
आज राज्य को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण 2 बजे से, छत्तीसगढ़ में प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री बनने से आदिवासी समुदाय में दिख रहा उत्साह: नरेन्द्र बिंझवार
आज राज्य को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण 2 बजे से, छत्तीसगढ़ में प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री बनने से आदिवासी समुदाय में दिख रहा उत्साह: नरेन्द्र बिंझवार
Related Articles
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन समारोह सम्पन्न।
December 26, 2024
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन कल, शामिल होंगे राज्य भर के पत्रकार ।
December 24, 2024
भाजपा के नए मंडल अध्यक्षों ने ननकीराम कंवर एवं विकास महतो से की सौजन्य मुलाकात, वरिष्ठ नेताओं से लिया आशीर्वाद।
December 22, 2024
ग्राम पंचायत खरवानी में हुआ मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान, सरपंच ने बताया गांव की रीढ़।
December 21, 2024