कोरबा (समाचार मित्र) दिनांक 18/05/2024 दिन शनिवार को ग्राम जिल्गा के नवधा चौक बीच मोहल्ला बस्ती में विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को दी गई विधिक जानकारियां एवं किया गया जागरूक जिसमें ग्राम में नशा मुक्ति अभियान महिला महिला समिति द्वारा चलाया जा रहा है साथ ही साथ घरेलू हिंसा, महिलाओं का अधिकार, टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005, महिलाओं के अन्य अधिकार, व्यक्ति के भरण-पोषण अधिकार, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, लोक अदालत, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी प्रदान कर पंपलेट वितरण किया गया।
शिविर में उपस्थित महिलाओं की संख्या 100 से ऊपर रही एवं पुरुषों की 15 की संख्या में ग्रामीण जन शामिल रहे।
आपको बता दें कि शिविर में पैरालीगल वॉलिंटियर्स लाला राम कंवर राठिया , सरपंच महा प्रसाद राठिया, पूर्व सरपंच रामस्वरूप राठिया, ग्राम पटेल कुंवर जीत सिंह राठिया, चंद्र भान सिंह राठिया मेन सिंह राठिया, साध राम वरिष्ठ नागरिक गण शामिल रहे।