ChhattisgarhJudiciaryKorba

विधिक जागरूकता के साथ दिव्यांगों की मदद रहे पीएलवी, विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देश पर दिव्यांग को मिला कृत्रिम पैर, पीएलवी श्रीमती विजय लक्ष्मी सोनी ने की पहल।

कटघोरा (रवि शंकर) गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला रति राम ग्राम जमनीपाली अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला एक अकेला व्यक्ति है। लेकिन किस्मत का मारा रति राम को शुगर हो जाने के कारण दाया पैर कटवाना पड़ा। रति राम पहले की तरह काम करने मे सक्षम नहीं था उनका परिवार दुख भरी जिंदगी से परेशान रहने लगे। विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से इस परिवार की सहायता के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने बढ़ाया फिर एक कदम, सचिव श्रीमती शीतल निकुंज ( जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा) के मार्गदर्शन से पी एल वी विजय लक्ष्मी सोनी ने समाज कल्याण विभाग कोरबा में आवेदन कर पीड़ित रति राम को कृत्रिम अंग (पैर) लगवाया गया जिसकी सहायता से वह फिर से पहले की तरह दोनो पैरो से चलने लगा। और वर्तमान में अपने बेटे के साथ बाजार हाट में जा कर समोसा पकोड़ा बेचने का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। रति राम अपने परिवार सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा को इस पुण्य कार्य के लिए हाथ जोड़ सादर प्रणाम किया जिनके अदभुद प्रयास से किसी असहाय को एक नई दिशा और एक नई जिंदगी मिलता है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button