रिंगनिया ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर लाखों रूपए आहरण, धरातल में नही दिख रहा विकास, राशि में गड़बड़ी का आरोप।
पोड़ी-उपरोड़ा (मदन दास) जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत रिंगनिया में विकास के पर शासकीय राशि का दुरुपयोग हो रहा है। इस पंचायत में पैसा भले ग्रामीण जनता के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति और विकास कार्यों के नाम पर निकल रहा है लेकिन उक्त ग्रामीणों के अनुसार धरातल में कार्य नही हो रहा है। यहां पेयजल व्यवस्था, रनिंग वाटर, पहुँचमार्ग मुरुमीकरण, मरम्मत कार्य, स्ट्रीट लाइट, सोख्ता गड्ढा, चौकीदार मानदेय सहित विभिन्न कार्यों की आड़ में मूलभूत, 14वें, 15वें वित्त आयोग मद से बेहिसाब राशि निकाली गई है और आरोप है कि अधिकतर राशि बिना कार्य किए ही आहरण हो गया है। सरपंच- सचिव ने निजी स्वार्थ सिद्धि की भावना रख पंचायत भवन मरम्मत कार्य के नाम पर बाउचर की तिथि 4 मार्च 2022 को 30 हजार एवं 21 मार्च 2022 को 20 हजार की राशि मूलभूत से निकाली है जबकि ग्रामीणों के अनुसार काम एक ढेला का भी नही हुआ है। वहीं पंचायत भवन हेंडपम्प के पास सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्य कराया गया है, जिस निर्माण की अधिकतम लागत 5 हजार आयी होगी किन्तु 16 मार्च 2022 की तिथि में मूलभूत से 33 हजार आहरण किया गया है। इसी प्रकार पंचायत कार्यालय भवन में रनिंग वाटर के स्थापना कार्य से तीन गुना अधिक राशि आहरित की गई है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन के पास स्थित पुराने हेंडपम्प में सबमर्सिबल डाल व पाइप लाइन के जरिये सिंटेक्स तक पानी पहुँचाने की प्रक्रिया अपनाकर 15वें वित्त से 9 नवंबर 2022 की तिथि में 90 हजार 3 सौ रुपए व 6 मई 2022 की तिथि में 1 लाख 6 हजार की राशि आहरण का जियो टैग में उल्लेख है। विकास के नाम पर लाखों रुपए का आहरण हो गया परन्तु ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की कमी है।