राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में एक बार फिर कोरबा जिले के खिलाड़ियों का दबदबा, रजत और कांस्य पदक जीतकर इन खिलाड़ियों ने ज़िले का नाम किया रोशन !

कोरबा (समाचार मित्र) पठानकोट (पंजाब) में 24, 25 और 26 मई को हुए राष्ट्रीय स्तर के कराटे प्रतियोगिता प्रो कराटे लीग में कोरबा जिले के तीन खिलाडियों ने जिले और राज्य का नाम गौरवानवित किया है, इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता मे देश भर के अलग अलग राज्यों से लगभग 2100 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। जिसमे छत्तिसगढ़ 16 खिलाडियों का चयन हुआ था जिसमे कोरबा जिले से करण कुमार, समीर कंवर और धीरज बरेठ का इस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। इस प्रतियोगिता मे करण कुमार ने रजत पदक, धीरज और समीर ने कास्य पदक हासिल किया। करण कुमार धीरज बरेठ समीर कंवर कोरबा जिले के छोटे से गाव ग्राम पंचायत नवापारा के रहने वाले है।खिलाडियों के इस सफलता के लिए भरत कराटे अकादमी छ.ग. के हेड खेत्रो महानंद , विधायक फुलसिंग राठिया जी (रामपुर विधानसभा) , अमर खांडे (विधायक प्रतिनिधि), अविनास बंजारे सर, सुमित खुटे, पीकेश, इंद्रजीत, लेखराम सोनवानी, ने शुभकामनाएं दिये तथा इन खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना किये।