रामपुर विधानसभा में भाजपा को मिल रहा जन समर्थन, सुईआरा के दर्जनों ग्रामीणों ने थामा भाजपा का हाथ, ग्रामीणों ने कहा ननकीराम कंवर जैसे साफ़ छवि के ईमानदार नेता की समाज को जरूरत।
कोरबा (समाचार मित्र) रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भाजपा दोनों ही पार्टी जोरों से प्रचार प्रसार में लगी हैं। 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए दोनों ही पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस से फूलसिंह सिंह राठिया मैदान में है तो भाजपा से वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर चुनाव में खड़े हैं। इस बीच ननकीराम कंवर जनसंपर्क कर रहे है जिसमें ग्रामीणों का समर्थन लगातार मिल रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान सुईआरा के युवाओं ने ननकीराम कंवर का साथ देते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया की ननकीराम कंवर साफ छवि के ईमानदार नेता है और हमेशा समस्याओं में ग्रामीणों के पक्ष में खड़े रहते है। भाजपा में प्रवेश लेने वाले ग्रामीणों में विनोद राठिया, श्रवण कुमार राठिया, श्रीराम राठिया, बाबूलाल राठिया, हिमाशु राठिया, इंद्रभान राठिया, सूरज कुमार राठिया, जितेंद्र राठिया, अनिल राठिया, भारत राठिया, ओम लाल राठिया, समेश राठिया, लोचन राठिया, माधुलाल राठिया, आकाश कुमार राठिया, नीतू राठिया, यशवंत राठिया, रोशन मांझी, राघव केंवट सहित दर्जनों ग्रामीण भाजपा में सामिल हुए है।