Janjgir-ChampaBamhanidih
रंगोली के माध्यम से बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने एवं मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित कर रही छात्राएं।
पोड़ी से संवाददाता अमन सोनी की रिपोर्ट
जांजगीर – चांपा (समाचार मित्र) विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम सोठी में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ एवं मतदान जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से यूनिसेफ के बम्हनीडीह ब्लॉक कार्डिनेटर तरुण कुमार एवं समस्त ग्राम प्रतिभागी उपस्थित थे जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती पुष्पा साहेब सूर्यवंशी द्वारा 100रु, पेन एवं चॉकलेट प्रत्येक प्रतिभागी को पुरुष्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत बम्हनीडीह मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुबेर सिंह उरेती एवं WCD चांपा ग्रामीण सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी साहू द्वारा बाल विवाह एवं मतदान हेतु जागरूक करते हुए शपथ दिलाया गया।