KorbaKartala

युवा समाजसेवी नेता ‘सूरज सोनी’ बने विधायक प्रतिनिधि, रामपुर विधायक ने जारी किया नियुक्ति पत्र ।

कोरबा (समाचार मित्र) रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया ने अपने नए विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्त कर दिया है। रामपुर विधायक ने नए कुल 18 नए प्रतिनिधि नियुक्ति किए है जिन्हें अलग अलग विभागों की जिम्मेदारियां दी गई है।

फरसवानी के युवा नेता सूरज सोनी बने परिवहन विभाग के प्रतिनिधि।

ग्राम फरसवानी से लंबे समय से समाजसेवा और सक्रिय राजनीति से जुड़े युवा नेता सूरज सोनी को विधायक फूलसिंह राठिया ने ‘परिवहन विभाग’ का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। रामपुर विधायक की ओर से उक्त विभाग में प्रतिनिधित्व करेंगे।

ग्रामीणों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।

सूरज सोनी के विधायक प्रतिनिधि बनने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है और लोग उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे है। व्हाट्सअप ग्रुप सहित सोशल मीडिया में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।

क्षेत्र का विकास प्राथमिकता, समस्याओं के निराकरण पर होगा ध्यान : सूरज सोनी

लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित होकर सेवा करने वाले युवा नेता सूरज सोनी ने कहा कि वो अपने गांव के आस पास क्षेत्रों के स्थानीय विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराना चाहते है इसके लिए आवश्यक समस्याओं को माननीय विधायक के समक्ष रखकर निराकरण करने के प्रति ध्यान देंगे। उन्होंने माननीय विधायक फूलसिंह सिंह राठिया को प्रतिनिधि चुनने के लिए धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए उनके आशाओं और विश्वास पर खरा उतरने की बात कही।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button