CrimeKorba

मोबाइल फ़ोन का कैमरा खराब करने का झूठा आरोप लगाकर मोबाइल दुकान संचालक से पैसे ऐंठने की कोशिश, भयादोहन करने वाले यू-ट्यूबर के ख़िलाफ़ पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत।

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा जिला के कोतवाली थानांतर्गत एस. एस. प्लाजा स्थित एक मोबाईल दुकान संचालक से एक यू-ट्यूबर ने पैसे ऐंठने के उदेश्य से झूठा दावा यू-ट्यूब में अपलोड कर दिया। मामले से क्षुब्द होकर मानवी मोबाईल दुकान संचालक राकेश कुमार सोनवानी ने पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं साइबर सेल कोरबा से मामले की शिकायत की है। मामला यह है कि दिनांक 06 मार्च 2025 को विक्रम सोन नाम का ग्राहक अपने मोबाईल में कैमरा लेंश का ग्लास लगवाने आया था जिसे दुकानदार ने लगाकर ग्राहक को वापस कर दिया। ग्राहक ने मोबाईल चेक करके वापस अपने घर चला गया जिसके बाद दूसरे दिन वह दोपहर में यू-ट्यूबर के साथ आया और मोबाईल कैमरा खराब कर देने का आरोप लगाने लगा और दुकानदार से 8,500 रूपये की डिमान्ड करने लगा। दूकान ने इसका विरोध किया तो यू-ट्यूबर द्वारा विडियों बनाकर अपलोड करने की धमकी दी और बाद में पैसे नहीं देने पर बिना तथ्यों को पूरा जाने और झूठा आरोप लगाकर विडियों अपने इन्टाग्राम आईडी rider somet [rider_s_mark] पर अपलोड कर दिया। विडियों अपलोड होते ही कुछ ही घंटो में हजारों लोगों ने देखा और उस विडियों में दुकानदार के खिलाफ कई अपशब्द वाक्य और व्यवसाय की छबी को धुमिल करने वाले कमेन्टस आने लगे। जिससे दुकानदार की छबी धुमिल हो गई और दूकानदार ने क्षुब्द होकर मामले की शिकायत पुलिस अधिक्षक कोरबा एवं साइबार सेल प्रभारी से कर कार्यवाही की मांग की है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button