KorbaKartala

माध्यमिक शाला बरपाली के नवाचारी शिक्षक ‘जगजीवन कैवर्त्य’ ज्ञानदीप पुरस्कार से हुए सम्मानित, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के कर कमलों से प्राप्त किया सम्मान।

कोरबा (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 सितंबर 2016 से प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित किया जा रहा है। प्रत्येक वि ख से तीन तीन सहायक शिक्षकों को शिक्षा दूत, जिला स्तर पर तीन शिक्षकों को ज्ञान दीप पुरस्कार एवं संभाग स्तर पर तीन व्याख्याताओं को शिक्षा श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। जिसमें मिडिल स्कूल बरपाली वि ख करतला के शिक्षक जगजीवन राम कैवर्त्य का चयन मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार 2024 के लिए हुआ है ।

जिला प्रशासन कोरबा द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्रम एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी, कोरबा कलेक्टर आदरणीय श्री अजीत बसंत जी ,सीईओ जिला पंचायत कोरबा आदरणीय दिनेश नाग जी , जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी पी उपाध्याय जी , डाइट प्राचार्य आदरणीय रामहरि सराफ जी डीएमसी आदरणीय मनोज पांडेय जी, एपीसी काजी सर , बी ई ओ करतला संदीप पांडेय जी, बीआरसी श्री अजय तिवारी जी , बीआरसी कोरबा आदरणीय रात्रे जी ,आदरणीय मुकुंद उपाध्याय जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिला के अधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति में माननीय मंत्री महोदय लखनलाल देवांगन के द्वारा प्रमाण पत्र , सात हजार का चेक ,श्रीफल एवं साल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन आदरणीय श्री मुकुंद उपाध्याय जी एवं श्रीमती शर्मा मैडम जी के द्वारा किया गया।

जगजीवन कैवर्त्य को यह पुरस्कार उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य, शिक्षा में नवाचार, TLM द्वारा शिक्षण कार्य, खेल खेल में शिक्षा ,गतिविधि आधारित शिक्षण, विद्यालय का वातावरण आकर्षक बनाने में किए गए प्रयास , वीडियो क्लिप द्वारा शिक्षण कार्य,एसएमसी को जागरूक करना एवं विभिन्न शैक्षणिक कार्यों एवं दायित्वों को सेवा भाव से समर्पित होकर कार्य करने के लिए किया गया है। उनके सम्मानित होने पर संस्था के प्राचार्य श्री राकेश राठौर जी, प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती अनुराधा पांडेय जी, संकुल समन्वयक श्री लाल सिंह कंवर जी ,संकुल , वि ख व जिला के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त ग्रामवासियों में हर्ष है उन्होंने जगजीवन कैवर्त्य को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button