ChhattisgarhKartalaKorba

मनरेगा में बड़ा घोटाला उजागर, पक्का फर्श एवं कोटना निर्माण में हुआ जमकर भ्रष्टाचार।

कोरबा (समाचार मित्र) जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरचुआं में पक्का फर्श एवं कोटना निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की जांच जारी है। जांच दल ने ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव/रोजगार सहायक को जांच में उपस्थित रहने की सूचना देने के साथ 7 अगस्त को बेहरचुवा पहुंचकर पड़ताल की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। खुलासों ने मनरेगा में बड़ा खेल उजागर किया है।ग्राम पंचायत बेहरचुआ में देवनाथ पिता रामसिह के नाम पर पक्का फर्श एवं कोटना निर्माण हुए बिना ही 12हजार 376 रुपये का फर्जी मजदूरी भुगतान का ही एक मामला नहीं बल्कि कई मामले उजागर हुए।जांच दल में उदय सिंह कंवर (वरि. करा.रो.अधि.), जी.एस.मरावी (उप अभियंता), प्रफुल्ल डिक्सेना (तकनीकी सहायक) शामिल थे। बेहरचुवा की सरपंच द्रोपती राठिया, सचिव बृज सिंह खड़िया व रोजगार सहायक राजनंदिनी महंत भी उपस्थित थे। टीम के साथ मौजूद हमारे समाचार सहयोगी ने बताया कि 15 ग्रामीणों के नाम सामने आए जिनके नाम पर निर्माण स्वीकृत हुआ किंतु कार्य नहीं और सबकी राशि निकल गई। इनमें 3-4 ऐसे भी ग्रामीण मिले जिनको यही नहीं पता कि उनके नाम पर कोई फर्श व कोटना निर्माण की स्वीकृति हुई भी है।

जिन ग्रामीणों के नाम मनरेगा से फर्श व कोटना निर्माण स्वीकृत हुआ पर, बना नहीं और रुपए निकल गए इनमें- ग्रामीण भोजराम पिता बलदेव, कृष्णकुमार पिता घनश्याम, घनश्याम पिता करिया, मुरारी पिता महेत्तर, करम सिंह पिता सावन, अजयकुमार पिता चमारराय, मोहितराम, सुभाष, कवित्रीबाई पति जीत सिंह, भारत पिता पैमासी, वीर सिंह पिता मंगल, रीना देवी पति अजय,रूपनारायण पिता दादूसिंह, नंदकिशोर सारथी पिता मनाराय, देवप्रसाद पिता समारू, गेन्दराम पिता बिसाहु और देवनाथ पिता रामसिंह का नाम शामिल है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button