National

मतगणना शुरु होने से पहले ही ये BJP प्रत्याशी की जीत, NDA का पहले ही खुल चुका है खाता, जानें कैसे ?

नई दिल्ली (समाचार मित्र) लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट अभी आने शुरू हो रहे हैं. दोपहर बाद तक तस्वीर साफ हो पाएगी कि कौन जीत रहा है कौन हार रहा है. लेकिन मतगणना शुरू होने पहले ही एक सीट का रिजल्ट घोषित हो गया है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.बीजेपी ने जहां सबसे पहले खाता खोला है वह सीट है गुजरात की सूरत. सूरत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार मुकेश कुमार दलाल ने जीत हासिल की है. मामला यह है कि मुकेश कुमार दलाल के सामने अन्य सभी उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे. सूरत सीट पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे. कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भणी का नामांकन रद्द हो गया था. जिसके चलते मुकेश कुमार दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए.

सूरत लोकसभा सीट पर कुल 24 लोगों ने अपना नामांकन पुत्र दाखिल किया था. इनमें से 12 नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द हो गए. बाकि 9 उम्मीदवारों में से 8 ने अपना नाम वापस ले लिया. बीजेपी प्रत्याशी मुकेश कुमार के सामने बीएसपी के प्यारे लाल भारती, ग्लोबल रिपब्लिक पार्टी से जयेशभाई और निर्दलीय प्रत्याशी भारतभाई प्रजापति, अजितसिंह भूपतसिंह, किशोरभाई ध्यानी, रमेशभाई परोषत्तमभाई तथा अब्दुल हामिद खान थे.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!