कोरबा (समाचार मित्र) विकासखंड करतला के ग्राम बोतली से टेंगनमार जाने वाले सड़क पर भारी बरसात के कारण मिट्टी बह जाने से रास्ता टूट गया। जिससे गांव आने जाने वाले लोगों का आवागमन अवरोध हो गया है। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण अंचल के नदी नाले उफान पर चल रहे हैं जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। ग्राम टेंगनमार निवासियों ने बताया कि भारी बरसात के कारण सड़क से मिट्टी कटाव हो गया जिसके चलते रास्ते से मिट्टी ही बह गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही है। बहाव इतना तेज है की रास्ते में पैदल आना जाना भी मुश्किल है।
घिनारा-नोनबिर्रा मार्ग भी उफान पर …
ग्राम रामपुर से घिनारा-नोनबिर्रा मार्ग भी इन दिनों तेज़ बारिश की वजह से उफान पर चल रहे है जहां से जान जोखिम पर डालकर ग्रामीण गुजरने को मजबूर है। यात्रियों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वही तेज़ बहाव के चलते सैकड़ों एक्कड खेतों के फ़सल भी बर्बाद हो रहे है।