National

भाजपा के घोषणा पत्र में सचिवों का नियमितीकरण शामिल, प्रदेश के 11663 सचिव परिवारों का भाजपा को मिल रहा समर्थन ! 

रायपुर (समाचार मित्र) प्रदेश की राजनीति में पंचायत स्तर तक कार्यों और शासन की योजनाओं को पहुंचाने वाले पंचायत सचिवों की अनदेखी और नाराजगी कांग्रेस सरकार को भारी पड़ सकती है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी पंचायत सचिवों का नियमितीकरण करने का वादा करके 11663 पंचायत सचिवों और उनके परिवारों का समर्थन हासिल कर लिया है। महीनों तक धरना प्रर्दशन कर रहे प्रदेश मुख्यालय में डटे रहने वाले पंचायत सचिवों को कांग्रेस शासन से केवल आश्वासन मात्र ही मिला था जिसे भाजपा ने पूरा करने वादा किया है जिससे पंचायत सचिवों का भाजपा को समर्थन मिलना लगभग तय माना जा रहा है। पंचायत सचिव के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने बताया की उन्हे कांग्रेस शासन से आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला है जबकि नियमितीकरण ही उनकी एक मात्र मांग थी। सूत्रों की माने तो पंचायत सचिव और उनके परिवार भाजपा के घोषणा पत्र से संतुष्ट और आश्वस्त है। 

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button