National

Breaking News : भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद एवं बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस कंगना रनौत को महिला ने मारा थप्पड़, जानें पूरा मामला !

हिमांचल प्रदेश ( समाचार मित्र) हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली बीजेपी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा है. मामले में अभी पूरी जानकारी सामने आने को बाकी है। फिलहाल महिला जवान के थप्पड़ मारने को लेकर रियासी पारा अब चढ़ने लगा है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF कर्मी ने थप्पड़ मार दिया था. आरोपी महिला CISF कर्मी पर अब सख्त एक्शन लेते हुए CISF डीजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

साथ ही जांच के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बहसजानकारी के मुताबिक CISF की महिला सुरक्षाकर्मी की चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पर कंगना रनौत से बहस हो गई थी. इस बहस के बाद सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. इस मामले में वरिष्ठ अफसरों की निगरानी में जांच कमेटी गठित कर दी गई है, जो इस घटना की पड़ताल करेगी. वहीं कंगना रनौत भी इस घटना के बाद दिल्ली पहुंच गई हैं.

किसान आंदोलन पर कंगना के दिए बयान से थीं नाराजवहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर कंगना को थप्पड़ मारने वाली आरोपी महिला सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रही है. वीडियो में महिला सुरक्षाकर्मी किसान आंदोलन के दौरान कंगना के बयान का जिक्र करते हुए दिखाई दे रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कर्मचारी किसान आंदोलन के वक्त कंगना की ओर से दिए गए बयान से नाराज थीं. CISF कुलविंदर कौर ने कहा, “कंगना रनौत ने बयान दिया था कि किसान 100 रुपये के लिए वहां (किसान आंदोलन में) बैठे हैं. क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब कंगना ने यह बयान दिया था उस समय मेरी मां वहां बैठी थी.”लोकसभा में नई पारी की तैयारी शुरू करने से पहले कंगना रनौत पर यह हमला हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद हुआ है.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button