ब्रेकिंग न्यूज : रेलवे की बड़ी लापरवाही, बिलासपुर में कोरबा मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर, अबतक 10 लोगों की मौत, कई घायल !

बिलासपुर (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को कोरबा मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए हैं. कई एंबुलेंस भी मौके पर हैं, जहां से घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि हादसा कैसे हुआ है. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है.

यह मेमू ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी. वहीं, मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई, जिससे उनकी आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे के बाद के वीडियो और फोटो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी हुई दिख रही है.

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति है. दोनों ट्रेनों के डिब्बे पटरी से भी उतर गए हैं. हादसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है.
रेलवे ने क्या कहा
सीपीआरओ के अनुसार, बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 4 बजे मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है और मेडिकल यूनिट भेज दी हैं. यात्रियों के लिए सभी तरह की जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है.
रूट पर ट्रेन यातायात ठप
हादसे के बाद रूट पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया है. यात्रियों के लिए अन्य विकल्प की व्यवस्था की जा रही है. हादसे में ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है. रेलवे ने हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है.




