National

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी ख़बर, केंद्र सरकार ने 17 हज़ार से ज्यादा पदों पर निकाली वेकेंसी, जानें कब, कौन और कैसे कर सकता है आवेदन ।

नई दिल्ली (समाचार मित्र) कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 24 जून से 24 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए करना होगा. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सीजीएल 2024 के जरिए ग्रुपी ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के कुल 17,727 खाली पदों पर भर्तियां करेगा.

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 25 जुलाई रात 11 बजे से पहले तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 अगस्त से 11 अगस्त तक ओपन रहेगी. टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में किया जाएगा और टियर 2 परीक्षा दिसंबर 2024 में होगी.

कौन कर सकता है अप्लाई?

एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. अधिकतम उम्र सीमा में एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है.

आवेदन फीस – आवेदन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है. एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है. आवेदन फीस यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीजा कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं.

कैसे होगा चयन?

आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे. टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर- अक्टूबर 2024 में किया जाएगा. एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर जारी किया जाएगा.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button