बीईओ कोरबा की बड़ी कार्यवाही, समय से पहले स्कूल बंद कर भागे शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें पूरा मामला..
कोरबा (समाचार मित्र) जिले के अंतिम छोर में बसे कुदमुरा एवं बरपाली (श्यांग) क्षेत्र में शिक्षकों की मनमानी से शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। उच्च अधिकारियों के नज़रों से दूर यह क्षेत्र आए दिन शिक्षा की बदहाल व्यवस्था को लेकर आए दिन चर्चा में रहता है। कोरबा विकासखण्ड अंतर्गत कुदमुरा एवं बरपाली (श्यांग) संकुल क्षेत्र अंतर्गत स्थित कई स्कूलों में 14 फरवरी को बसंत पंचमी का कार्यक्रम रखा गया था। छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी के कार्यक्रम के उपरांत तुरंत स्कूल में छुट्टी कर दी गई और बच्चो को घर भेज दिया गया। जिसके बाद लगभग 1.30 बजे ही प्राथमिक शाला तौलीपाली, जुनाडीह एवं माध्यमिक शाला जिल्गा के सभी शिक्षक स्कूल बंद कर चले गए। ग्रामीणों की मानें तो उस दिन और भी बहुत सारे स्कूल बंद थे परन्तु मुख्य सड़क मार्ग पर नही रहने से नज़र नही पड़ी। बंद स्कूलों की जानकारी संकुल प्रभारियों को देने के बाद भी स्कूल दोबारा नहीं खुले। जिसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल को इसकी सूचना दी गई जिसपर संज्ञान लेते हुए तीनों स्कूलों के प्रधानपाठकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में 2 दिनो के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब नही देने पर विभागीय कार्यवाही की बात कही गई है।