KorbaCrime

बड़ी ख़बर : सतरेंगा सरपंच पर हुआ जानलेवा हमला, जानें कारण !

कोरबा (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ ग्राम पंचायत सतरेंगा की महिला सरपंच श्रीमती बंधन बाई कंवर पर लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला किया गया है। वर्तमान में सरपंच की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है और वे अस्पताल में जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं।

हमले की मुख्य वजह चुनावी रंजिश या कर्तव्यनिष्ठा ?

मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले के पीछे पुरानी चुनावी रंजिश और सरपंच द्वारा अवैध कार्यों का विरोध करना बताया जा रहा है। आरोपी झूलसिंह पण्डो, पंचायत चुनाव के समय से ही बंधन बाई का विरोधी रहा है।

हाल ही में 31 दिसंबर 2025 को सरपंच बंधन बाई ने महिला समूहों के साथ मिलकर गांव में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया था। इस दौरान उन्होंने आरोपी झूलसिंह को भी अवैध शराब निर्माण न करने की कड़ी हिदायत दी थी। इसी बात से आक्रोशित होकर आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। घर में घुसकर किया हमला घटना 1 जनवरी 2026 की शाम करीब 4:30 बजे की है। जब सरपंच बंधन बाई घर पर अकेली थीं, तब आरोपी झूलसिंह पण्डो जबरन उनके घर में घुस गया। उसने सरपंच पर पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाया और इनकार करने पर पास रखी लोहे की वजनी रॉड से उनके सिर, छाती, पीठ और गले पर ताबड़तोड़ वार किए। चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी मदद के लिए दौड़े, तो आरोपी मौके से फरार होकर पूर्व सरपंच धनसिंह कंवर के घर में छिप गया।

अस्पताल में भर्ती, आरोपी पर मामला दर्ज !

गंभीर रूप से घायल सरपंच को उनके परिजन गणेश सिंह कंवर ने तत्काल कृष्णा हॉस्पिटल, कोरबा में भर्ती कराया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सरपंच की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस कार्रवाई परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी झूलसिंह पण्डो के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और 332(b) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!