Chhattisgarh

बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत !

छत्तीसगढ़ (समाचार मित्र) लंबे समय से बिजली उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना में संशोधन करते हुए अब 200 यूनिट तक बिजली बिल 50% किए जाने की घोषणा की है। यह नियम 1 दिसंबर 2025 से लागू होगा। इससे राज्य के 42 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को मासिक राहत मिलने की उम्मीद है और घरेलू आर्थिक दबाव कम होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से हाफ बिजली बिल योजना (Half Electricity Bill Scheme) में बड़ा बदलाव किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि अब राज्य में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया जाएगा, जिससे 42 लाख से अधिक उपभोक्ता (Domestic Consumers) सीधे लाभान्वित होंगे। यह नई व्यवस्था 1 दिसंबर 2025 से लागू होगी, जबकि अब तक यह योजना केवल 100 यूनिट तक सीमित थी।

नए प्रावधानों के तहत 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ता (Electricity Consumption) 200 यूनिट तक हाफ बिल लाभ ले सकेंगे। अनुमान के अनुसार, जो परिवार अब तक 800–900 रुपये तक का बिल भरते थे, उन्हें यह राशि घटकर लगभग 420–435 रुपये तक आने की उम्मीद है, जिससे मासिक घरेलू बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

पुरानी और नई योजना में अंतर

भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना (Subsidy Scheme) को अगस्त 2025 में घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया था। इस बदलाव के कारण लाखों उपभोक्ताओं पर बिजली खर्च (Electricity Burden) बढ़ गया था। अब राज्य सरकार ने इस नीति को पुनः संशोधित कर 200 यूनिट तक राहत देने का निर्णय लिया है, जो गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों (Middle Class Families) के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।

उपभोक्ताओं पर प्रभाव – आर्थिक संतुलन में मदद

ऊर्जा विभाग के सूत्रों के अनुसार, कई परिवार बढ़ती महंगाई के दबाव में बिजली बिल भुगतान (Electricity Due) में नियमित नहीं रह पा रहे थे। नई नीति से न केवल राहत मिलेगी, बल्कि राज्य में बिल वसूली (Revenue Collection) की स्थिति भी सुधरेगी, क्योंकि नियमित भुगतान की संभावना (Regular Payment) बढ़ेगी।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!