बड़ी ख़बर : गनियारी हत्या मामला में बड़ा खुलासा, हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बाधा डॉग की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस ।

कोरबा/करतला (समाचार मित्र) करतला थाना इलाके के गनियारी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। यहाँ के निवासी नंदकुमार पटेल (उम्र लगभग 45 वर्ष) की किसी ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू और क्राइम सीन सहित बाघा डॉग की मदद ली गई जिसमें बाघा डॉग ने जूते और पैर के निशान के सहारे मामले को तुरंत सुलझा दिया। डॉग ने सूंघते हुए आरोपी पड़ोसी दोस्त जय सिंह कंवर के घर जा पहुंचा जहां से पूरा मामले का खुलासा हो गया। आरोपी जय सिंह कंवर मृतक का पड़ोसी है जहां मृतक द्वारा उसकी पत्नी के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा और चरित्र शंका हुआ जिससे हत्यारे को अवैध संबंध का शक हुआ और डंडा लाठी से मारकर नंदकिशोर पटेल की हत्या कर दी। पुलिस के आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या ?
पुलिस के मुताबिक़ नंदकुमार पटेल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दोस्त ने की थी। पुलिस ने आरोपी दोस्त को भी हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल क़त्ल के लिए किया गया था।
जानकारी के मुताबिक़ मृतक नंदकुमार पटेल अपने दोस्त की बीवी पर अक्सर हंसी मजाक के साथ छींटाकशी करता था। इसी बात से नाराज आरोपी ने नंदकुमार पटेल की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस कुछ देर में इस मामले में मीडिया से विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है।