Korba

बड़ी ख़बर : कोरबा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक दुकानों में लगी भीषण आग।

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा शहर के स्थित व्यावसायिक दुकानों में सुबह आग लगने से हड़कंच मच गया है। आग लगने से शहर में अफरा तफरी मच गई है। घटना अंचल के मुख्य मार्ग में स्थित एसएस प्लाजा में संचालित बालाजी स्टील में अचानक आग भड़क से अफरा तफरी मच गई। आग की लपटें और घना धुआं दूर से साफ दिखाई दिया, जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरो का हुजूम इकट्ठा हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बगल की दुकानों तक आग ना पहुंच सके, इसके लिए लोगों ने समान हटाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार आसपास की कुछ दुकान आग की लाफ्टर में गिरने के बाद पूरी तरह से स्वाहा हो गई जिससे खतरा बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार आग तेजी से फैली, जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। शुरुआती अंदेशा शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

घटना के बाद एसएस प्लाज़ा और आसपास के इलाके में भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र को खाली कराया गया। राहत की बात यह रही कि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दुकान में रखा सामान जलने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!