ChhattisgarhKorba
बड़ी ख़बर : कोरबा के हाइड्रो पॉवर प्लांट के दीवार में पड़ा दरार, कार्यालय में घुसा पानी, जान बचाकर भागे कर्मचारी !

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा में संचालित एक हाइड्रो पॉवर प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया। हाइड्रो पॉवर बनाने वाली स्टॉप डेम में अचानक दरार पड़ने से पानी का रिसाव होने लगा। स्टॉप डेम में आई दरार से मिनी हाइडल प्लांट में पानी लीक होना शुरू हो गया और पानी कर्मचारियों के कार्यालय तक भर गया जिससे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। परंतु मामले में जानकारी के अनुसार ये हादसा और बड़ा हो सकता था। संयंत्र विद्युत मंडल के HTPS संयंत्र के पास स्थापित है जिसकी क्षमता 85 KW का बताया जा रहा है। ये एक मिनी हाइड्रो प्लांट है जिसका उत्पादन अभी ठप हैं फिलहाल प्लांट के कई अधिकरी मौके पर पहुंच चुके है।





