
कोरबा (समाचार मित्र) ग्राम पंचायत फरसवानी में 3 अक्टूबर दिन शुकवार को धूमधाम से दशहर उत्सव मनाया जाएगा। 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर फ़रसवानी का प्रसिद्ध गणकूद प्रतियोगिता आयोजित नहीं कर पाने के कारण 3 अक्टूबर को दशहरा उत्सव मनाए जाने का निर्णय ग्राम पंचायत एवं सर्व नागरिकों द्वारा लिया गया है। इस दौरान भव्य मड़ाई मेला का भी आयोजन होगा। जिसमें बच्चों के लिए खेलने कूदने जंपिंग जैक, मिकी माउस सहित कई प्रकार के मनोरंजन की व्यवस्था होगी। आस पास के व्यापारी बंधुओं से भी इस आयोजन में शामिल होने की अपील की गई है।
विशाल रावण दहन, भव्य आतिशबाजी एवं श्रीराम सीता राम लक्ष्मण हनुमान झांकी होगा मुख्य आकर्षण।
दशहरा उत्सव के दौरान गांव में विशेष रूप से विशालकाय रावण दहन, गणकूद प्रतियोगिता, श्रीराम सीता राम लक्ष्मण हनुमान झांकी एवं भव्य आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर।

दशहरा उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर शामिल होंगी। वहीं क्षेत्र के लोकप्रिय जनपद सदस्य फिरंत पप्पू राठौर, सरपंच श्रीमती ज्योति प्रहलाद बियार, उपसरपंच श्रीमती सीमा प्रमोद राठौर, सचिव संतोष दीवान, सरवन साहू, हर्बलाइफ फिटनेस सुपर कोच कार्तिक कैवर्त (बिलासपुर) गांव के सभी पंचगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।