
कोरबा (समाचार मित्र) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम देवलापाठ में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझवार के निवास में आज किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस बार उन्होंने छठ महापर्व को लेकर संदेश दिया है। पीएम मोदी ने देशभर के लोगों से छठ उत्सव में भाग लेने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने वंदे मातरम गीत, भारतीय नस्ल के डॉग्स, मैंग्रोव वन, जीएसटी बचत उत्सव से लेकर संस्कृत भाषा को लेकर चर्चा की।
करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर ने सुना “मन की बात” ।
ग्राम देवलापाठ में आयोजित कार्यक्रम में करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर भी शामिल हुई और उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के “मन की बात” सुनकर हमें भी प्रेरणा मिलती है।
31 अक्टूबर को सरदार साहब की जयंती पर देशभर में होने वाली Run For Unity में आप भी जरूर शामिल हों : प्रधानमंत्री मोदी
मेरा आप सबसे आग्रह है, 31 अक्टूबर को सरदार साहब की जयंती पर देशभर में होने वाली Run For Unity में आप भी जरूर शामिल हों। प्रधानमंत्री का आव्हान, 31 अक्टूबर को करें ये काम ! सभी देशवासी 31 अक्टूबर को रन फॉन यूनिटी में भाग जरूर लेंपीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक काल में राष्ट्र की सबसे महान विभूतियों में से एक रहे हैं। उनके विराट व्यक्तित्व में अनेक गुण एक साथ समाहित थे।
चाहे कर्नाटक का चिकमंगलूर, कुर्ग और हसन हो; तमिलनाडु का पुलनी, शेवरॉय, नीलगिरी और अन्नामलाई क्षेत्र हो; कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर स्थित बिलिगिरी क्षेत्र हो; या केरल का वायनाड, त्रावणकोर और मालाबार क्षेत्र हो। भारतीय कॉफी की विविधता वाकई अद्भुत है। मुझे बताया गया है कि हमारा पूर्वोत्तर भी कॉफी की खेती में प्रगति कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा कीमन की बात के 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है। इस बार, उन इलाकों में भी खुशी के दीये जलाए गए जहां कभी माओवादी आतंक का अंधेरा छाया रहता था। लोग उस माओवादी आतंक का पूरी तरह से खात्मा चाहते हैं जिसने उनके बच्चों का भविष्य खतरे में डाल दिया है।
जीएसटी बचत उत्सव को लेकर बोले पीएम मोदी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है। इस बार त्योहारों के दौरान भी कुछ ऐसा ही सुखद माहौल देखने को मिला। बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है। मैंने अपने पत्र में खाद्य तेल की खपत में 10% की कमी करने का भी आग्रह किया था और लोगों ने इस पर भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा कीमन की बात के 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है। इस बार, उन इलाकों में भी खुशी के दीये जलाए गए जहां कभी माओवादी आतंक का अंधेरा छाया रहता था। लोग उस माओवादी आतंक का पूरी तरह से खात्मा चाहते हैं जिसने उनके बच्चों का भविष्य खतरे में डाल दिया है।
छठ महापर्व सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण: पीएम मोदी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिबिंब है। छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है। ये दृश्य भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है।





