ChhattisgarhCrimeKorba

फरसवानी पोस्ट ऑफिस में लाखों रुपए का गबन करके पोस्ट मास्टर एक साल से फरार, पुलिस की पहुंच से अबतक दूर, ग्रामीणों को अब तक नहीं मिली खाते से गायब राशि !

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा जिले के एक ग्राम में मौजूद पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर ने लाखों रुपए की ठगी करके फरार हो गया है। मामला एक वर्ष पूर्व का है जहां ग्राम पंचायत फरसवानी में मौजूद पोस्ट ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में खाताधारकों ने पोस्ट ऑफिस में अलग अलग योजना के तहत पैसा जमा करने पोस्ट मास्टर को पैसा दिया परंतु पोस्ट मास्टर ने पैसा खाते में जमा न करते हुए निजी उपयोग कर पैसे को गबन कर दिया। मामले की जानकारी जब खाताधारकों को हुई तो उन्होंने पोस्ट ऑफिस के उच्च अधिकारियों को इसका सूचना दी और जांच करने पर जो पता चला उससे पोस्ट ऑफिस से जुड़े उच्च अधिकारियों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। जांच करने पर पता चला कि ज्यादातर खाताधारकों के खाते से जमा रकम गायब थे। थाने में शिकायत के अनुसार गबन किया गया राशि 60 लाख से ज्यादा है।

आधिकारियों ने जांच कर कराई FIR !

पोस्ट ऑफिस के बड़े अधिकारियों ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी और खाता धारकों के बयान लिए जिससे पता चला कि पोस्ट मास्टर प्रदीप बिंझवार पैसा लेकर सील साइन करके खाता धारकों को पास बुक दे देता था जबकि वास्तव में वो पैसा खाता में नहीं चढ़ाता था। वही कई ऐसे खाताधारक भी है जिन्हें आज तक पासबुक भी नहीं प्रदान किया गया है। मामले की जांच कर अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को मामला सौंप दिया जिसके बाद पोस्ट मास्टर के खिलाफ़ थाना उरगा में अपराध दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया जिसपर जांच जारी है।

एक वर्ष से फरार पोस्ट मास्टर, पुलिस के हाथ अबतक खाली !

वर्ष 2024 में लाखों रुपए का गबन करके पोस्ट मास्टर प्रदीप बिंझवार अबतक पुलिस की पहुंच से दूर फरार है। पोस्ट ऑफिस जैसे शासकीय बैंको में पदस्त पोस्ट मास्टर पर विश्वास करके ग्राम फरसवानी ही नहीं बल्कि आस पास के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी गाढ़ी कमाई खो दी है और अब पोस्ट ऑफिस के आला अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है। पोस्ट ऑफिस के आला अधिकारी खाता धारकों को पैसा वापस करा पाने में नाकामयाब है। वही पुलिस विभाग अब तक फरार आरोपी को खोजने में विफल रहा है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button