
कोरबा (समाचार मित्र) दोबारा निर्वाचित होकर आने पर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 फरसवानी से फ़िरंत पप्पू राठौर ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों का सम्मान किया। ग्राम फरसवानी में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत करतला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर एवं मनोज झा को उपाध्यक्ष बनने पर जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का भगवा पट्टा एवं पुष्प माला से सम्मानित किया।


सरपंच एवं पंचों का किया सम्मान ।
फरसवानी के जनपद सदस्य ने ग्राम पंचायत देवलापाठ, रीवापार एवं फरसवानी के नवनिर्वाचित सरपंचों को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित किया।

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों का हुआ सम्मान।
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य फिरंत पप्पू राठौर ने अपन जनपद क्षेत्र में सेवानिवृत्त सभी शासकीय सेवकों का सम्मान किया। पप्पू राठौर ने मंच से कहा कि गांव के विकास में इन शासकीय सेवकों का अहम योगदान रहा है इनके मार्गदर्शन एवं आशिर्वाद से ही गांव का विकास संभव है।


