Korba

प्रेस क्लब गेवरा-दीपका का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, विधायक प्रेमचंद पटेल ने अध्यक्ष आरती मनोज महतो सहित अन्य पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, 10 लाख के प्रेस क्लब भवन की भी घोषणा ।

कोरबा (समाचार मित्र) दीपका प्रेस क्लब के गठन उपरांत नवनिर्वाचित समिति के शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामयी आयोजन शुक्रवार शाम को हुआ । इस आयोजन के अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्री प्रेमचंद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योतिनंद दुबे एवं मनोज शर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल आयोजन तनवीर अहमद , अरुणिश तिवारी , वाहिद सिद्दीकी , अनूप यादव , दिलीप सिंह , रामकुमार कंवर के संरक्षक एवं नगर पालिका परिषद दीपका की अध्यक्ष संतोषी दीवान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में श्रमिक नेता रेशम लाल यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । रीक्रिएशन क्लब गेवरा के खचाखच भरे प्रांगण में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के उपरांत आर. एन. पब्लिक स्कूल एवम सर्वमंगला इंग्लिश स्कूल के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाया व प्रेस क्लब के संरक्षक तनवीर अहमद ने प्रेस क्लब की प्रस्तावना प्रस्तुत की जिसमे उन्होंने प्रेस क्लब की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला अध्यक्षीय भाषण में प्रेस क्लब अध्यक्ष आरती महतो ने अध्यक्षीय भाषण में अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की और उन्होंने पत्रकारों के लिए एक सवसुविधायुक्त प्रेस क्लब भवन की मांग उपस्थित जनप्रतिनिधियों से की उसके उपरांत मंचस्थ अतिथियों ने अपने विचार रखे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने कहा कि प्रेस निष्पक्षता से कार्य करे महिला अध्यक्ष बनाने पर उन्होंने बधाई भी दी।विशिष्ट अतिथि ज्योतिनंद दुबे ने प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया और उन्होंने क्षेत्र के पत्रकारों की मुक्तकंठ से सराहना की विशिष्ट अतिथि मनोज शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस अपनी जिम्मेदारी का उचित निर्वहन कर रहा है विपरीत परिस्थितियों में भी प्रेस सदैव बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभाई है। मनचस्थ अतिथि श्रमिक नेता रेशमलाल यादव ने प्रेस को निष्पक्षता और बिना दबाव में आकर स्वविवेक से कार्य करने की बात कही अरुणिश तिवारी ने अपने ओजस्वी भाषण में प्रेस क्लब की सराहना की कार्यक्रम में मंच संचालन सेत मसीह व डीएवी की शिक्षिका भुवनेश्वरी जायसवाल ने किया । धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब सचिव हेमचंद सोनी ने किया के उपरांत कार्यक्रम समाप्त हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेस क्लब दीपका गेवरा के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही ।

10 लाख के सर्वसुविधायुक्त प्रेस क्लब भवन की घोषणा ।

प्रेस क्लब गेवरा दीपका की मांग पर विधायक प्रेमचंद पटेल एवं पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने संयुक्त रूप से एक सर्वसुविधायुक्त भवन के निर्माण की घोषणा की , अपने उद्बोधन में प्रेमचंद पटेल ने कहा की प्रेस के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए आवश्यक है की दीपका प्रेस क्लब का अपना एक भवन हो इसलिए मैं प्रेस क्लब अध्यक्ष आरती मनोज महतो एवं अन्य पदाधिकारियों की भवन की मांग को पूरा करने की घोषणा करता हूं । इस संबंध में भूमि व आवश्यक कार्यवाही का निर्देश उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को मंच से ही दे दिया । उनके इस निर्णय पर प्रेस क्लब सदस्यों सहित क्षेत्रवासियों ने भी हर्ष व्यक्त किया एवं सभी की तरफ से प्रेस क्लब के संरक्षक अनूप यादव ने पटेल का आभार व्यक्त किया । जिले भर के पत्रकारों के साथ क्षेत्रवासी भी रहे उपस्थित , प्रेस क्लब गठन व शपथ की दी बधाई । प्रेस क्लब गेवरा दीपका के शपथ ग्रहण में जिले भर से पत्रकारों ने शिरकत की एवं पाली , बरपाली , बालको , कटघोरा, दर्री, कुसमुंडा , बांकी आदि क्षेत्रों में संचालित प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे । साथ ही साथ दीपका क्षेत्र से व्यापारी संघ दीपका, अग्रवाल समाज दीपका, समस्त स्वच्छता दीदी , एन सी एच हॉस्पिटल से विजय पाल , विभिन्न स्कूलों के शिक्षक , दीपका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से डॉक्टर हरिकंवर एवं उनकी टीम के साथ पार्षद रोहित जायसवाल, हर्षित देवी , कुसुमलता, मुकेश जायसवाल,प्रदीप जायसवाल संतोष गुप्ता ललित महिलांगे अभिषेक सिंह,व्यापारी संघ के अध्यक्ष निमेष अग्रवाल, कैवर्त , राकेश सिंह , दीपक गिलहरे , राधे सिंह , सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button