कोरबा (समाचार मित्र) सरपंच श्रीमति करम देवी कंवर के मुख्य आतिथ्य, सुकृता कश्यप के अध्यक्षता और श्रीमति उर्मिला कंवर (प्र.पा.कुरुडीह)के कुशल मार्गदर्शन में शा.प्रा.शा.कुरुडीह और प्रेरणा पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में प्रा.शा.कुरुडीह के प्रांगण में वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह रखा गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति शांति बाई कंवर (उपसरपंच), श्री दिनेश सारथी (पंच) श्री आर.एन.प्रधान (प्र.प्रा.-स्वा.आ.नं.उ.मा.वि. सोहागपुर)श्री संजय चौहान (संकुल समन्यवयक सोहागपुर), श्री बसंत मिरी (संकुल समन्यवयक खरवानी), श्री आकाश द्विवेदी (संचालक प्रे.प.स्कुल), श्रीमती रेखा ताम्रकार (प्र.पा.-प्रे.प.स्कूल) एवं समस्त स्टाफ, श्रीमति प्रमिला कंवर (प्र.पा.-पचपेड़ी), श्री विजय बहादुर कंवर (प्र.पा.-प्रा.शा.मुकुंदपुर), श्री बाल्मिकी देवांगन (प्र.पा.-मा.शा. मुकंदपुर), श्री फिरतंं सारथी (डायरेक्टर सेपवस कोरबा), श्री जे.पी.हिमधर(राज्यपाल पुरस्कृत-शिक्षक), श्रीमति विनिता प्रधान (शिक्षिका), श्री सत्यनारायण कंवर (सचिव सोहागपुर) आं.वा.का.क. ममता चौहान, परस राम बघेल, रामचरण महिलांगे, कोमल महिलांगे, उत्तम महिलांगे, भारत चौहान श्रीमति संतोषी चौहान, मीना विश्वकर्मा (मितानिन-सोहागपुर), श्रीमति देवकुंवर बघेल,रूपक तिवारी, टी.आर.राम बाई गढ़ेवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मनोज प्रधान और अतिथि शिक्षक अरुण सारथी,अतिथि शिक्षक बबलू कुर्रे और सफाई कर्मचारी करन महिलांगे का भी विशेष सहयोग रहा ।
Related Articles

युवा समाजसेवी नेता ‘सूरज सोनी’ बने विधायक प्रतिनिधि, रामपुर विधायक ने जारी किया नियुक्ति पत्र ।
July 27, 2025

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भ्रष्टाचार, आवास मित्र किस्त जमा करने के एवज में हितग्राहियों से मांग रहे रिश्वत !
July 26, 2025