KorbaKartala

प्राचार्य ने कई बुजुर्गों को कड़ाके की ठंड से बचाने परिवार सहित बांटा कंबल, किया बुजुर्गों का सम्मान।

कोरबा/करतला (समाचार मित्र) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा (चैनपुर) विकास खंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में पदस्थ राज्यपाल पुरस्कृत प्राचार्य डॉक्टर जगन्नाथ हिमधर द्वारा अपने पिताश्री कुनूराम हिमधर के 34 वें पुण्यतिथि 09/01/2026 को पूर्व पदस्थ शालेय ग्राम नवापारा डोंगआमा में बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को धोती, लुगड़ा और कंबल वितरण कर उन सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व में 38 वर्ष पहले ग्राम में पदस्थ थे। अब 25 साल बाद उक्त ग्राम नवापारा डोंगाआमा में पहुंचकर सबसे मिलकर प्रसन्न हुआ। ग्रामीणों ने श्री हिमधर को उच्च पद (प्राचार्य) के साथ अपने बीच पाकर बहुत ही प्रसन्न हुए।एक दूसरे के परिवार के बारे में परिचित हुए।इस दौरान हिमधर की पत्नी डॉक्टर गीतादेवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता भी साथ रही और लोगों को शिक्षा के महत्व को बताकर मोटिवेशन की। आज डॉक्टर हिमधर दंपत्ति द्वारा 25 से अधिक लोगों को वस्त्र वितरण किए। ऐसे ही हिमधर दंपत्ति द्वारा अपने पिता के याद में हर वर्ष वस्त्र वितरण खेलकूद का आयोजन, प्रतिभावान छात्रों को इनाम देकर प्रोत्साहित करना ,मरीजों को फल वितरण, शालाओं, अनाथालयों में जरूरी चीजें प्रदान करना आदि कार्य करते रहते हैं। ये दंपत्ति अपना कुछ समय समाज सेवा में व्यतीत करते हैं जो कि प्रेरणादायी है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!