Korba

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को आगे बढ़ाने व मतदाताओं कों जागरूक करने आगे आए युवा साथी : लेखराम सोनवानी

कोरबा (समाचार मित्र) देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंका जा चुका है। जिसका उत्साह पूरे देश व कोरबा लोकसभा में उत्साह देखने कों मिल रहा है। इसी कड़ी में भाजपा के युवा नेता व अजा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष एवं आईटी सेल के रामपुर विधानसभा सहसंयोजक लेखराम सोनवानी ने आम मतदाताओं तथा विशेष रूप प्रथम बार मतदान करने जा रहे युवाओं से विनम्र आग्रह करते हुए कहा है की छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा में आगामी 7 मई को तृतीय चरण का चुनाव होने जा रहा है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश चंहुओर विकास और सर्वोन्मुख प्रगति कर रही है आत्मनिर्भर भारत के मंत्र और विकसित भारत के संकल्प को लेकर चलने वाली केंद्र की इस मोदी सरकार ने रक्षा,देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था, शिक्षा तथा युवाओं को सुदृण करने का काम किया है।श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधान मंत्री बनने के बाद आज पूरे विश्व में भारत का गौरव गान हो रहा और वह दिन दूर नहीं जब भारतवर्ष पुनः अपने ज्ञान के प्रकाश पुंज से अखिल विश्व को मानवता और शांति का पाठ पढ़ाएगी। आगे उन्होंने बताते हुए कहा की एक ओर जहां देश की सबसे पुरानी पार्टी आज मावोवादियो के जाल में फंस कर अपने अस्तित्व को लड़ाई लड़ रही हैं वहीं भाजपा अबकी बार 400 पार के नारों के साथ चुनावी समर में उतर गई है और जीत की ओर अग्रसर है ।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button