पोंडीकला में हुआ प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, फाइनल में देखने को मिला भारी घमासान, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा।
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) जिले के बम्हनीडीह ब्लाक अंतर्गत ग्राम पोंडीकला में डीसी सम्राट के तत्वधान पर प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें केवल 48 टीमों को ही प्रतियोगिता में शामिल किया गया टूर्नामेंट का आरंभ 14 जनवरी से किया गया जो 28 जनवरी तक चला जिसमें गुलजार सिंह ठाकुर द्वारा प्रथम पुरस्कार 12000 एवं शिल्ड विजेता ईगल बॉयस् जर्वे वही टूर्नामेंट की उपविजेता टाइटन सकरेली को 6000 एवं शिल्ड पोंड़ी के सरपंच माधव माधुरी श्रीवास ने प्रदान किया साथ ही टूर्नामेंट के तीसरे विजेता के रूप में जे एस डी सकरेली को 3000 रुपए एवं शिल्ड भेखराम बरेठ द्वारा प्रदान किया गया।। ग्राम पोंड़ीकला में आयोजित प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में 48 टीमें ही प्रतियोगिता में स्थान दिया गया जिसमें फाइनल मैच में ईगल बॉयस् जर्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टाइटन सकरेली ने निर्धारित नौ ओवर पर नौ विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाएं। ईगल बॉयस् जर्वे को 85 रनों का लक्ष्य दिया गया।।जिसमें वे 2 विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर पर जाकर लक्ष्य को ईगल बॉयस् जर्वे ने हासिल किया साथ ही 48 टीमों का यह टूर्नामेंट में अपना इतिहास रचते हुए खिताबी मुकाबले पर जीत हासिल किया गया। उक्त समापन समारोह में अतिथि भेखराम बरेठ, माधव श्रीवास, छोटेलाल यादव, राम कुमार देवांगन, अमन सोनी (पत्रकार), गजानंद कंवर उपस्थित थे।।