Korba

पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, नए वर्ष में कई थाना प्रभारियों का हुआ स्थानांतरण, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी !

कोरबा (समाचार मित्र) नव वर्ष के पहले दिन जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने चार थानों एवं चौकियों में प्रभारी बदल दिए हैं। प्रशासनिक दृष्टिकोण से एवं पुलिसिंग में कसावट लाने के मद्देनजर यह फेरबदल किए गए हैं।

कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी को बालको नगर का थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है। मृत्युंजय पांडे कुसमुंडा थाना के नए प्रभारी होंगे। आशीष कुमार सिंह को करतला थाना का प्रभारी प्रस्तुत किया गया है। प्रमोद कुमार डडसेना हरदी बाजार के नए थाना प्रभारी होंगे। इसी तरह दो एसआई और तीन एएसआई की पदस्थापना में भी फेरबदल किया गया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!