
कोरबा (समाचार मित्र) संस्था में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम दोनों कक्षाएं अलग-अलग पाली में संचालित है दोनों का परिणाम सर्वोत्तम आया है हिंदी माध्यम में दसवीं कक्षा का परिणाम 67.2 प्रतिशत रहा छात्र लोमस कुर्रे ने 91.5% अंक हासिल किया है इस तरह कक्षा दसवीं हिंदी माध्यम में 15 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किए हैं इसी तरह 12वीं हिंदी माध्यम के छात्र प्रिंस कुमार सोनवानी ने 95.2% अंक अर्जित कर कोरबा जिले के 12वीं कक्षा में टॉप 10 में प्रथम स्थान अर्जित किया है 12वीं कक्षा हिंदी माध्यम का परिणाम 92% रहा वह इसमें 30 छात्र ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। इसी तरह अंग्रेजी माध्यम दसवीं में छात्र सुहेल अंसारी ने 94.7 प्रतिशत अंक अर्जित किया दसवीं अंग्रेजी में सफल छात्रों का प्रतिशत 87% रहा है 12वीं अंग्रेजी माध्यम में छात्र तरुण कुमार आदित्य ने 81.2% अंक अर्जित किया है विद्यालय परिवार छात्रों के इस सफलता से गौरवान्वित है इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।