कोरबा (समाचार मित्र) प्रदेश पंचायत सचिव संघ के सक्रिय सदस्य ग्राम चैनपुर निवासी कुंजबिहारी पटेल के आकस्मिक निधन पर संघ के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है। सचिव संघ द्वारा स्व.कुंजबिहारी पटेल सचिव ग्राम पंचायत चैनपुर को उनके घर जाकर उनके धर्म पत्नी को संघ की ओर से 21000/ रुपये आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया गया व शोकाकुल परिवार को संबंल व शक्ति दिया गया। साथ ही उनके इस दुःख की पल में यथासंभव मदद करने की का आश्वासन दिया है। जिसमें सत्यनारायण कवंर अध्यक्ष प्रदेश पंचायत सचिव संघ इकाई करतला, मो.शरीफ मेमन, दिगंबर साहू, गितेन्द्र जयसवाल, प्रकाश देवांगन, सियाराम यादव, अरविंद राठिया सहित अन्य पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
