Janjgir-Champa

न्याय प्रिय स्व.धर्मदत्त पाण्डेय की 60वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, जारूरतमंद दिव्यांगो को बांटे गए ट्राई साइकिल।

जांजगीर-चांपा। जिले के प्रतिष्ठित नागरिक एवं जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सिवनी के जननायक और प्रथम निर्वाचित सरपंच स्वर्गीय धर्मदत्त पाण्डेय की 60 वी पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के दिव्यांगों को जिला प्रशासन के सहयोग से ट्राई साइकिल भी प्रदान की गई। उसके साथ ही निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित की गई इस दौरान सिवनी गांव के दर्जनों लोगों ने नेत्र परीक्षण करवाया, इसी तरह गांव के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मान भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) सुरेंद्र शर्मा ने भी सिरकत की, उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वर्गीय धर्मगत पांडे एक न्याय प्रिय थे और न्याय के लिए वह कभी गरीब और अमीर जात-पात में भेदभाव नहीं किया, उनके जीवन काल की तमाम उपलब्धियों को लोगों को बताया गया। स्व. धर्मदत्त पाण्डेय के पौत्र इंजीनियर रवि पाण्डेय ने बताया कि, उनके दादा को आज भी गांव के लोग आदर्श मानते हैं और जिस मंदिर मे दादा न्याय करते थे उस मंदिर मे वर्षो से लोग रोजाना राम नाम का कीर्तन करते हैं। भाग दौड़ भारी जिंदगी मे भी लोग इस दिन का इंतजार करते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कई बड़े कांग्रेसी नेता भी पहुंचे हुए थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम में कई बड़े कांग्रेसी नेता भी पहुंचे हुए थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित थे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button