ChhattisgarhJanjgir-Champa

निःस्वार्थ सेवा संस्थान ने युवा दिवस पर किया विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, ग्राम सिवनी शिविर में उमड़ा जनसैलाब, महिलाओं सहित युवाओं ने 214 यूनिट रक्तदान कर निभाया समाज सेवा का दायित्व।

निमेश कुमार राठौर (चीफ़ एडिटर)

जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय हाई स्कूल सिवनी (चांपा) में हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ अनिल जगत सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय जांजगीर, ब्लड बैंक प्रभारी अश्वनी राठौर, मनीष परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, ग्राम सिवनी के स्थानीय सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण कि गरिमामय उपस्थिति में यह विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।इस अवसर पर युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल ने कहा यह” नि: स्वार्थ सेवा संस्थान लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है ” जिनके माध्यम से थैलीसीमिया सिकलिन से पीड़ित गरीब एवं असहाय लोगों को मदद पहुंचा रही है। डॉ अनिल जगत ने बताया रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह कि समस्या नहीं होती है बल्की नया उत्साह एवं उमंग पैदा होती है। इस वर्ष युवाओं के साथ महिलाओं में भी रक्तदान के लिए काफी उत्साहित हैं। यहां 20 महिला एवं 194 पुरुषों कुल 214 रक्तवीरों ने रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।

इस विशाल रक्तदान शिविर में 03 दम्पत्ति (पति-पत्नी दोनों) ने रक्तदान किये, पिता-पुत्र, ने रक्तदान किये, साथ ही ग्राम सिवनी के आँख से कमजोर धनंजय बरेठ जी ने भी रक्तदान जीवनदान जैसे शब्द को यथार्थ करने में सहयोग किये। निःस्वार्थ सेवा संस्थान प्रति वर्ष 12 जनवरी को थैलीसीमिया, सिकलिन तथा जरूरत पड़ने वाले भाइयों एवं बहनों को छ.ग. में कही भी कभी भी ब्लड की जरूरत पड़ने पर नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छ.ग. वर्ष भर कंही भी, कभी भी मदद निःस्वार्थ रुप से करता है। तथा यह संस्थान हमेशा मानव सेवा एवं समाज सेवा में तत्पर रहते हैं तथा गरीब, जरूरतनंद लोगों को, नि:शुल्क, ब्लड बैंक के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले भाइयों एवं बहनों को सेवा संस्थान के माध्यम से माननीय मुख्य अतिथियों के कर कमलों से रक्तवीर सुपर हीरो सम्मान मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित कर रक्तदान युवाओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सिवनी चांपा सेवा समिति, ग्राम सिवनी के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, निःस्वार्थ सेवा संस्थान के अलग अलग गाँवो और शहरों से आये सक्रिय सदस्यगण, भारी संख्या में समाज सेवी, सेवभावी सदस्यगण , पंचायत प्रतिनिधियों , विघालय के स्टाफ, स्काउट गाइड, जूनियर रेडक्रास के सदस्य तथा ग्राम सिवनी के जागरूक रक्तदातागण, चांपा ,फरसवानी, उमरेली , सुखरीकला, अमलडीहा, बहेराडीह , कुदरी, बालपुर , रीवापार, सोहागपुर, खरवानी, कोसमंदा, कुरदा एवं कोरबा जिले से अनेकों गांव से रक्तवीरों, युवा साथियों, गणमान्य नागरिकों एवं नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। नि: स्वार्थ सेवा संस्थान छग की ओर से आप सभी युवा साथियों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को सफल आयोजन के लिए हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!