कोरबा विकासखंड में करवाया गया FLN सम्मान समारोह, नरेंद्र देवांगन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए नवाचार करने हेतु

कोरबा (समाचार मित्र) दिनांक 24.4.2025 को कर्मचारी भवन अंधरीकछार विकासखंड कोरबा, जिला कोरबा में विकासखंड स्तरीय fln सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने की ,इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के रूप में डाइट प्राचार्य श्री रामहरि शराफ, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय अग्रवाल सर, वरिष्ठ व्याख्याता पीएसटीई प्रभारी श्री पी के कौशिक , विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री अनिल रात्रे एवं आर डी केशकर पूर्व बीआरसी श्री राम कपूर कुर्रे जी ,डाइट IST प्रभारी श्री अरविंद शर्मा सर ,tlm प्रभारी डाइट श्रीमती आशु गुप्ता ,एन जी ओ हुमाना के सदस्य गण CAC , शिक्षक एवं एस आर जी श्रीमती ज्योति श्रीवास, श्री उतरा साहू, डी आर जी श्री भूपेंद्र कुमार भारद्वाज,श्री परमेश्वर सिंह बंजारे, श्री सत्यज्योति महिलांगे, श्री हरिदास मानिकपुरी, श्री सम्मे लाल यादव, श्री सतीश भारद्वाज, श्री नोहर चंद्रा, श्रीमती राजेश्वरी चंद्रा उपस्थित रहे।

नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक शाला में अध्यनरत कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों में भाषाई कौशल एवं संख्यात्मक ज्ञान की प्रवीणता पर दक्षता आधारित विगत कई माह से लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसमें थीम आधारित शिक्षा नवाजतन, विषय मित्र तथा ” FLN TLM मेला “का आयोजन किया गया था, श्रीमती किरणलता शर्मा एफ एल एन प्रभारी डाइट के कुशल मार्गदर्शन में कोरबा ब्लॉक प्रभारी एस आर जी ज्योति श्रीवास एवं उनकी टीम ने इन सभी अवसरों पर जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों को भी आमंत्रित किया । जनप्रतिनिधि माननीय नरेंद्र देवांगन जी जिला महामंत्री भाजयुमो एवं पार्षद नगरनिगम कोरबा ने जब FLN मेले में बच्चों को बच्चों को ही सीखते सिखाते देखा तो वो बच्चों की अभिव्यक्ति कौशल से प्रभावित होकर 20000 की राशि कोरबा विकासखंड की टीम को सम्मान समारोह हेतु प्रदान किए। इस हेतु बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के कार्य में बेहतर कार्य करने वाले 59 शिक्षकों 90 बच्चों 9 डी आर जी तथा एस आर जी को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। डाइट प्राचार्य,जिला मिशन समन्वयक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी ने सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए ऐसे ही नवाचार करने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं पूरे शिक्षा विभाग की तरफ से माननीय नरेंद्र देवांगन जी का आभार प्रकट किया।

