ChhattisgarhKartalaKorba

धान उपार्जन केन्द्र फरसवानी में मनाया गया धान बोनस राशि वितरण समारोह, किसानों को मिला 2 साल का बकाया बोनस राशि, भाजपा ने कहा घोषणा पत्र के अनुसार मोदी की गारंटी हुई पूरी।

कोरबा (समाचार मित्र) चुनावी घोषणा पत्र में 25 दिसंबर को 2 वर्षो का बकाया बोनस राशि देने का मोदी के गारंटी पर आज मुहर लग गई है। इस अवसर पर सभी धान उपार्जन केन्द्रों में सुशासन दिवस मनाते हुए किसानों को बोनस राशि का वितरण समारोह मनाया गया। छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को आज 2 वर्षो का बकाया बोनस राशि उनके खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है। सरकार ने इसके लिए पूर्व में ही 3716 करोड़ की राशि स्वीकृति का बजट भी जारी कर दिया था। भाजपा की घोषणा पत्र के मुताबिक आज बोनस राशि किसानों को दिया जाना था जिसके लिए किसान बेसब्री से आज की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे। इस अवसर पर धान उपार्जन केन्द्र फरसवानी में बोनस राशि वितरण समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण शराफ़ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी योजना पर अमल करना शूरु कर दिया है। 18 लाख गरीब परिवारों को अटल आवास सहित 3716 करोड़ रुपए का बोनस राशि प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने हर वादे पर खरा उतरेगी और उसे पूरा करेगी। वही गांव के वरिष्ठ नागरिक विशिष्ट अतिथि कृष्ण गोपाल सोनी ने कहा की किसानों को बकाया राशि देना किसानों को सुदृढ़ बनाने को दिशा में अच्छा कदम है। भाजपा ने 2 वर्षो का बोनस रोककर किसानों से जो छल किया था जिसे सुधारते हुए भाजपा ने अब किसानों ke कल्याण के लिए 3100 रुपए प्रति क्विंटल सहित 21 क्विंटल प्रति एक्कड़ देने के अपने वादे को पूरा करके फिर से किसान वर्ग का विश्वास जीतने में सफलता हासिल की है। मंच संचालन प्रभारी प्रबधंक क्रांति देवांगन ने किया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच ग्राम पंचायत फरसवानी रामगोपाल बियार, उपसरपंच पति दिपेश जायसवाल, सचिव संतोष दीवान, फड़ प्रभारी एवं प्रबंधक क्रांति देवांगन, कंप्यूटर ऑपरेटर माखन यादव, फिरत राम कैवर्त, रामरतन राठौर, रामनारायण राठौर, रामकृष्ण राठौर, बाबूलाल राठौर, महावीर राठौर, जितेंद्र राठौर, विक्की राठौर, सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button