KorbaKartala

दुर्घटना : कोरबा-चांपा मार्ग में 2 बाईक सवार आपस में भिड़े, गलत साईड में चलने से हुआ दुर्घटना ।

कोरबा (समाचार मित्र) राष्ट्रीय राजमार्ग 149B कोरबा चांपा मार्ग में आज तड़के दोपहर 2 बाईक सवार युवक आपस में टकरा गए । यह हादसा मुख्य सड़क पर ग्राम डूलेना के आस पास हुआ है। जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया है जिसे NH के एम्बुलेंस वाहन द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक बालकों नगर का निवासी है। वहीं यह दुर्घटना गलत साईड में चलने की वजह से होना बताया गया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button