KorbaKartala

राहुल गांधी कल पहुंचेंगे तुमान, इधर तुमान पंचायत भवन के सामने ही कांग्रेसी नेता ने कर दिया बेजाकब्जा, अतिक्रमण कर स्थगन आदेश के बाद भी बनाया भवन, तहसीलदार सहित थाना प्रभारी के आदेश की हुई अवहेलना।

कोरबा (समाचार मित्र) कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ग्राम तुमान से यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। उधर गांव के ही एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने गांवों में मौजूद खाली सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करना शूरु का दिया है। ये दलाल तहसीलदार के स्थगन आदेश के बाबजूद भी काम रोकते नही है। ठोस कार्यवाही के अभाव में जमीन दलाल पंचायत प्रतिनिधियों के साठ गांठ कर अवैध निर्माण करने में लगे है। ताज़ा मामला बरपाली तहसील अंतर्गत ग्राम तुमान का है। जहां पंचायत भवन के सामने ही मौजूद खाली पड़े शासकीय भूमि पर कांग्रेस नेता अनूप चंद्रा ने पंचायत प्रतिनिधियों के सामने ही कब्ज़ा कर दूकान का निर्माण करवा दिया जिससे कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। ख़बर प्रकाशन के बाद जब मामला प्रकाश में आया तो मामले में बरपाली तहसीलदार राहुल पाण्डेय ने संज्ञान लेते हुए खसरा नंबर 340 रकबा 0.006 हे. भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश 12 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया था। नीव स्तर पर स्थगन आदेश जारी होने के बाद भी कांग्रेस नेता अनूप चंद्रा ने न्यायालय सहित थाना प्रभारी के आदेश की अवहेलना करते हुए कार्य प्रारंभ रखा और निर्माण कार्य पूरा कर लिया। तहसीलदार राहुल पाण्डेय ने बताया की पटवारी को मौके जांच हेतु भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट के आभार पर स्थगन आदेश जारी किया गया है। पूर्व तहसीलदार ने श्री पाण्डेय ने बताया था कि मामला अभी लंबित है और बेजाकब्ज़ा पाए जाने पर बेदखली का आदेश जारी किया जाएगा। अवगत हो कि स्थगन आदेेश जारी कर थाना प्रभारी उरगा को काम रोकने की जिम्मेदारी मिली थी जिसे खुद थाना प्रभारी नही रोक पाए और कांग्रेसी नेता के काम रोक पाने में पुलिस विभाग भी विफल रही है। नीव खोदाई से स्थगन लगने के बाद भी आज दुकान बनकर तैयार हो गया है जो प्रशासन की विफलता को दर्शाता है।

पंचायत भवन के सामने ही कर दिया बेजाकब्जा, देखते रहे जनप्रतिनिधि।

ग्राम पंचायत तुमान के पंचायत भवन के सामने ही ये अवैध कब्ज़ा हुआ है जिसे पंचायत में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी देखकर और नज़र अंदाज़ कर दिया यह भी कहना गलत नही होगा कि उक्त अवैध कब्जे को पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों का संरक्षण मिला है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button