कोरबा (समाचार मित्र) करतला क्षेत्र का गांव गांव इन दिनों श्रीराम भक्ति में डूबा हुआ है। दर्जनों गांवों में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत चिचोली के आश्रित गांव तिलाईभांठा में भी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आचार्य लक्ष्मी प्रसाद दुबे के निर्देशन में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। 15 फ़रवरी से शूरु अखण्ड नवधा रामायण में क्षेत्र के कई गांवों से श्रद्धालु रामायण सुनने पहुंच रहे है। वही दूर दूर से नवधा रामायण गायकी करने वाले मानस पार्टी लेकर पहुंच रहे है। प्रतिदिन भंडारे में ग्रामीणों को प्रसाद रूपी भोजन खिलाया जाता है। आयोजन समिति के सदस्य रामप्यारे बिंझवार ने बताया कि कल नवधा रामायण का अंतिम दिन है जहां सहस्त्र धारा और चढ़ोत्री का आयोजन किया जाएगा।
