Chhattisgarh

तहसीलदार ने खोला मोर्चा, थाने के बाहर बैठा धरने पर, जानें किस मामले को लेकर जताई नाराजगी ।

छत्तीसगढ़ (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ से बेहद सनसनीखेज और गंभीर खबर सामने आई है। कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं। तहसीलदार वंदे राम भगत सीटी कोतवाली परिसर में अनशन पर बैठ गए हैं।

आरोप है कि कलेक्टर के निजी गार्ड ने उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की, लेकिन पुलिस अब तक FIR दर्ज नहीं कर रही है। न्याय की मांग को लेकर तहसीलदार ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

पूरा मामला सारंगढ़ सीटी कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, कलेक्टर के गार्ड हरिश चंद्रा पर राहुल भगत के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मामूली ट्रैफिक विवाद के बाद विवाद बढ़ा और गार्ड ने युवक के साथ जमकर हाथापाई की। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लिखित शिकायत भी दी गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की।इसी पुलिसिया रवैये से नाराज होकर तहसीलदार वंदे राम भगत अनशन पर बैठ गए हैं। तहसीलदार वर्तमान में कोरबा जिले के दीपका में पदस्थ हैं और उन्होंने साफ कहा है कि जब तक आरोपी पर मामला दर्ज नहीं होगा, उनका अनशन जारी रहेगा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!