ChhattisgarhCrimeJanjgir-Champa

डॉक्टर मरीज़ का रिश्ता हुआ शर्मसार, महिला ने डाक्टर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप, चांपा के प्रसिद्ध अस्पताल का मामला !

जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) चांपा शहर के प्रसिद्ध कृष्णा अस्पताल के एक डॉक्टर पर एक महिला ने अशोभनीय व्यवहार और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना की खबर फैलते ही महिला के परिजन सहित समाज के अन्य लोग अस्पताल में आक्रोशित होकर जमा हो गए। घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी भीड़ एकत्रित हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। चांपा पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गया है।

पुलिस गंभीरता से कर रही मामले की जांच !

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अस्पताल प्रशासन से भी जवाब तलब किया गया है। वहीं, पीड़ित महिला और उसके परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा और रोष देखने को मिल रहा है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button