
कोरबा (समाचार मित्र) जय मां डग्नेश्वरी माता के मंदिर नोनबिर्रा विकास खण्ड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में शारदीय नवरात्रि महोत्सव के तैयारी में जुड़े स्थानिय समिति के नवयुवक सदस्य जो की दिनांक 05/10/2025 दिन – रविवार को विशाल मेला लगने वाला है। दुकानदारो और नाटक मंडली के लिए जगह कहा पर देना है श्रध्दालुओ को आगमन निर्गमन में कोई परेशानी न हो समिति से चर्चा किया गया की दुकानों वालो को दिनांक 30/09/2025 दिन मंगलवार को जगह निर्धारित किया जायेगा। तथा नाटक मंडली जोगड़ा,कल्दामार, मुकुन्दं, कटकोना के गांव के नाटक मंडली के सदस्य जगह निर्धारित हो गया है।