बरपाली। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई और लायंस क्लब गुरुकुल के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम मड़वारानी की गोद में बसे ग्राम झिंका में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण जागरूकता अभियान आयोजित किया गया जिसमें स्कूली बच्चों, ग्रामीणों सहित 70 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाईं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के उद्देश्य हेतु छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों ने विभिन्न औषधीय पौधों एवं जीव जंतुओं की पहचान करना सीखा, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई के ट्रेकिंग के दौरान दिनेश कुमार ( c.g.v.s. explorar) जी द्वारा सभी को औषधीय पौधों की पहचान एवं उनके उपयोग से अवगत कराया हसदेव नदी के उद्गम एवं नदियों का हमारे जीवन में महत्व और औषधीय पौधों के साथ विभिन्न प्रकार के किट पतंगों की, तितलियों एवं मौथ कि पहचान विभिन्न जंतुओं द्वारा निकाले जाने वाली अलार्म कॉल के साथ ही सांपों के संबंध में भी जानकारी निधि सिंह ( Biology Speslist & c.g.v.s.coordinator ) एवं सर्पमित्र अविनाश यादव द्वारा प्रदान की गई । आज हिरोशिमा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को “युद्ध को ना कहें” विषय के अंतर्गत हिरोशिमा और नागासाकी दिवस के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने पूरा दिन प्रकृति के साथ प्रकृति से जुड़कर उसके विषय में रोचक तथ्य को जानकर बिताया एवं बहुत आनंदित महसूस किया । सुबह 8:00 बजे से संध्या 6:30 बजे तक विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद निकटतम स्कूल में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अतिथियों का सम्मान लायंस क्लब गुरुकुल के अध्यक्ष मनोज गुप्ता द्वारा साल श्री फल एवं पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही वृक्षारोपण शाला परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जीडी मिश्रा, शिक्षक सुखीराम कश्यप एवं डाकेश पटेल के द्वारा झीका आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा छत्तीसगढ़ विज्ञानसभा से लोकेश चौहान, महेश्वर, अर्जुन चौहान, हरीश चौहान ,विजय साहू, शिवा चौहान, जितेश चौहान, गणेश उरांव, हिमांशु डहरिया द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराने में सहभागिता की गई।
Related Articles
नोनबिर्रा (करतला) में DBL कम्पनी के भारी वाहन से युवक की मौत, बीते रात सड़क में मचा बवाल, परिजन एवं ग्रामीण मुवावजे की मांग पर अड़े रहे।
November 17, 2024
क्षेत्र क्रमांक 04 से बिजली ठेकेदार अंतराम यादव होंगे जिला पंचायत सदस्य के प्रबल दावेदार, यादव समाज ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया नाम, सैकड़ों समर्थकों में खुशी की लहर ।
November 11, 2024
KORBA BREAKING : उरगा पुलिस की नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 735 लीटर कच्ची महुवा शराब जप्त, भाग निकले आरोपी, तलाश जारी !
October 28, 2024
डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित हुई गीता देवी हिमधर, PHD की शिक्षा पूर्ण करने पर स्वजनों ने दी बधाई, जानें कैसे किया पूरा स्कूल में शिक्षिका, घर परिवार से लेकर डॉक्टरेट की उपाधि तक का सफ़र !
October 22, 2024