Korba

होनहार छात्रों ने कोरबा जिले और गांव का नाम किया रोशन, दसवीं बारहवीं के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने किया सम्मानित, मिठाई खिलाकर दी बधाई।

कोरबा (समाचार मित्र) छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए है। होनहार छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नरेन्द्र बिंझवार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा ने ग्राम फरसवानी एवं देवलापाठ के छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया है। जिसमें कोरबा जिले के ग्राम फरसवानी के निवासी यशवंत राठौर पिता महादेव एवं माता झांसी राठौर प्रयास विद्यालय छुरीकला पढ़ाई करते हुए 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.5% अंक प्राप्त कर कोरबा जिले के टॉप 10 सूची में शानदार 10 वां स्थान हासिल किया एवं यशवंत राठौर की बहन कु कामनी राठौर ने भी बायो संकाय से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसवानी में 12वीं कक्षा में 81.6 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। साथ ही लकेश्वर सोनवानी पिता लक्ष्मी प्रसाद एवं माता श्रीमती चोचला बाई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत के साथ गांव के विद्यालय में टॉप किया है जिसे सम्मानित किया गया। ग्राम देवलापाठ से वही उमाशंकर बिंझवार, चंद्र कुमार बिंझवार, संदीप कर्ष और प्रेरणा साहू को 10वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर तथा कु. शारदा कर्ष को 12वीं में 76 प्रतिशत लाने पर भी मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। होनहार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सभी छात्रों ने अपने माता-पिता और सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से यह सफलता हासिल हो सका है। इस कार्यक्रम में राकेश श्रीवास, निमेश राठौर अधिवक्ता, लेखराम सोनवानी, रमेश सोनवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!