
कोरबा (समाचार मित्र) जनपद पंचायत कटघोरा के क्षेत्र क्रमांक 15 बिरदा से सरईश्रृंगार निवासी फूलचंद कश्यप भारी मतों से विजयी हुए है। फूलचंद कश्यप अपने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता है जो अब राजनीति में आकर जनता की सेवा करने जा रहे है। कटघोरा जनपद पंचायत भवन में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। उन्होंने क्षेत्र की जनता का उनपर विश्वास करके जिताने के लिए आभार जताया है।
शासन की योजनाओं का लाभ देने एवं क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे काम ।
शपथ लेने के बाद श्री कश्यप ने कहा कि जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 15 में आने वाले सभी गांवों के विकास के लिए वो काम करेंगे। गांवों की समस्याओं को जिला तक पहुंचाने का काम किया जाएगा वहीं आवश्यक सुधार के लिए जा जनपद सभा में जनता की ओर से प्रतिनिधत्व करेंगे।
By मदन दास महंत – संवाददाता (समाचार मित्र)